Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सावन का अंतिम सोमवार : बाबा बालेश्वर नाथ के मंदिर में जुटी हजारों शिव भक्तों की भीड़

-धार्मिक आस्था का सैलाब

-भक्तों की है ऐसी मान्यता, दर्शन करने मात्र से पूरी होती है मन्नतें

-सुबह से दोपहर बाद तक कतार में अपनी पारी की प्रतिक्षा में रहे भक्त

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : शहर के बीचो-बीच स्थित बाबा बालेश्वर नाथ शिव मंदिर बलिया जिले ही नहींल्कि, आसपास के जनपदों के लिए भी अटूट आस्था का केंद्र है। वैसे तो पूरे साल यहां दर्शन-पूजन के लिए दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं। मत्था टेकते हैं लेकिन, सावन महीने में शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। पवित्र सावन माह अंतिम सोमवार को बलिया और आस-पास के जिलों सहित बिहार से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे। भक्तों में ऐसी मान्यता है कि दर्शन मात्र से ही मन्नतें पूरी हो जाती हैं।

सावन माह के अंतिम सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था में श्रद्धालुओं ने बारी बारी बाबा का दर्शन किया। भीड़ को देखते हुए एक तरफ पुरुषों की तो एक तरफ महिलाओं की कतार लगाई गयी। आलम यह था कि बाबा के मुख्य द्वार के एक तरफ बजरंगबली के मंदिर तक तो दूसरी तरफ दुर्गा मंदिर तक कतार लगी। स्थिति दोपहर बाद जाकर सामान्य हो पायी। हर हर महादेव, बोलबम और बालेश्वर बाबा की जय के नारे जोर जोर से लगते रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking