Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश बलिया

पत्नी के साथ लाठी से पीट कलयुगी पुत्र ने की अपने पिता की हत्या

ससुर के हत्या के आरोप में गिरफ्तार बहू

-हृदयविदारक घटना
-बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड गांव में हुई घटना, जमीन बिक्री का पैसा बना वजह

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के चोरकैण्ड गांव में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में बेटे ने अपनी पत्नी संग लाठी डंडे से पीट कर अपने पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पिता को परिजन पुलिस की मदद से बांसडीह पीएचसी व फिर जिला अस्पताल ले गये जहां ईलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा कायम कर बहू को गिरफतार कर लिया हैं जबकि घटना के बाद बेटा फरार हैं। घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा हैं।

चोरकैण्ड गांव के 67 वर्षीय रामजन्म राजभर को देर रात साढ़े नौ बजे उनके बेटे प्रमोद व बहू शांति देवी ने घर के बाहर दरवाजे पर लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर बचाने गये दूसरे बेटे अशोक के परिवार को भी मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पंहुचे कोतवाल राजीव मिश्र व अन्य परिजन घायल रामजन्म को बांसडीह पीएचसी ले आये। स्थिति को गंभीर देख फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। ईलाज के दौरान रामजन्म की अस्पताल में ही मौत हो गयी। रामजन्म के तीन लड़के अशोक, प्रमोद व विनोद हैं। ग्रामीणों ने बताया की रामजन्म अशोक के परिवार के साथ ही रहते थे तथा प्रमोद व अन्य के परिवार को कुछ देते भी नहीं थे। कुछ दिनों पूर्व ही रामजन्म ने अपने गांव की सात कट्ठा जमीन बेची थी जिसका सारा रूपया अशोक को दिया था। इस बात को ही लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था तथा प्रमोद व उसकी पत्नी शांति देवी रामजन्म से अपने हिस्से का रूपया मांग रहे थे। कोतवाल राजीव मिश्र ने बताया की रामजन्म के नाती अंकित राजभर की तहरीर पर प्रमोद व शांति देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया गया हैं। शांति देवी को गिरफतार कर लिया गया हैं तथा प्रमोद घर से फरार हैं। रात से ही गांव में पुलिस व पीएसी तैनात हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking