अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

ग्रामीण पत्रकारों के साथ प्रत्येक महीने अब सभी थानों में होगी एक समन्वय बैठक

-पुलिस अधीक्षक ने जारी किया निर्देश

-अब सभी थाना प्रभारी अपने कर्मियों के क्रिया कलाप से होंगे वाकिफ

-पुलिस के अपराध नियंत्रण कार्ययोजना से पत्रकार भी होंगे वाकिफ

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद के प्रत्येक थानों पर अब महीने में एक दिन थाना प्रभारी इलाकाई ग्रामीण पत्रकारों संग समन्वय बैठक करेंगे। पत्रकार उन्हें उनकी अच्छाई और बुराई से अवगत कराएंगे। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थानों को इस बाबत अपना निर्देश प्रेषित किया है।

पुलिस अधीक्षक की इस पहल से पत्रकारों व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित होगा। क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं से पुलिस प्रशासन अवगत भी होगा। इसके साथ ही पत्रकार भी पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु किए जा रहे हैं कार्रवाई से अवगत होंगे। पत्रकारिता से जुड़े संगठनों की मांग पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस पहल का ग्रामीण पत्रकारों ने इस्तकबाल किया है।