Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

लोकसभा चुनाव-2024 नामांकन हेतु पुलिस अधीक्षक ने जारी किया दिशा निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें (अंतिम) चरण मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बलिया लोकसभा और सलेमपुर लोकसभा का नामांकन बलिया जिला मुख्यालय पर होगा। जिलाधिकारी न्यायालय में बलिया लोकसभा तो मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय में सलेमपुर का नामांकन होगा।

कलेक्ट्रेट परिसर को नामांकन के लिए पूरी तरह तैयार किया है। लोकसभा बलिया का नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय में होगा। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार स्वयं नामांकन स्वीकार करेंगे। सलेमपुर लोकसभा का नामांकन मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय में होगा। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ओजस्वी राज सलेमपुर का नामांकन स्वीकार करेंगे।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने नामांकन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया जिला अधिकारी कार्यालय बलिया में 07 मई को 11.00 बजे से 15.00 बजे तक संपादित की जाएगी। नामांकन में बलिया नगर की तरफ से आने वाले प्रत्याशी के समर्थकों के वाहनों की पार्किंग टीडी कालेज ग्राउण्ड में की जाएगी। नामांकन हेतु सुखपुरा की तरफ से आने वाले प्रत्याशी के समर्थकों के वाहनों की पार्किंग जीजीआईसी परिसर में की जाएगी। प्रत्येक प्रत्याशी के अधिकतम तीन वाहनों को ही जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट तक लाना अनुमन्य रहेगा। किसी भी दशा में मुख्य गेट के अन्दर प्रत्याशी के वाहन का प्रवेश वर्जित है। प्रत्येक प्रत्याशी के साथ केवल चार व्यक्तियों का ही प्रवेश कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्य गेट के अन्दर अनुमन्य होगा। जिसकी सूची पूर्व में ही प्रत्याशियों द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी जाएगी। किसी भी दशा में सूची से अतिरिक्त व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। पुलिस अधीक्षक ने बताया समस्त परिसर एवं नामांकन प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरों व वीडियो ग्राफी द्वारा की जाएगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking