
-शासन का चाबुक
-पुलिस उपाधीक्षक सदर शुभ सुचित को भी शासन ने किया निलंबित
-सीओ, एसओ और चौकी प्रभारी के संपत्ति की विजलेंस जांच भी

शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के नरही थाना में भरौली बार्डर पर अवैध वसूली मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी ने पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण करते हुए वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है वहीं सीओ सदर को निलंबित कर दिया है। शासन ने सीओ, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की खुली जांच का भी आदेश दिया है।


उच्च स्तरीय निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन एवं पुलिस उप महानिदेशक आजमगढ़ परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गोलंबर और कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर पुलिस सहित दलालों को गाड़ियों से अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। जिसमें अधिकारियों द्वारा संलिप्त लोगों के ऊपर बड़ी कार्रवाई जारी है। थानाध्यक्ष नरही, चौकी इंचार्ज कोरंटाडीह और उनकी पूरी टीम को तत्काल ही निलंबित कर दिया गया।

मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर तिवारी को स्थानांतरित करते हुए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया। मुख्यमंत्री ने सीओ सदर शुथ सुचित को भी निलंबित कर दिया। मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई होने से जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश भर के पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष नरही और चौकी इंचार्ज कोरंटाडीह की संपत्ति की खुली विजिलेंस जांच के भी आदेश जारी हैं।