शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मकर संक्रांति के दिन ही थाना नगरा व भीमपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का हाल देखा गया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का भी गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना नगरा व थाना भीमपुरा के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया। रजिस्टर में अंकित शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया गया । पुलिस अधीक्षक ने कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरा 24×7 चलता रहे इस बाबत निर्देश दिया। कहा किसी भी दशा में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बन्द न हो, बिजली चले जाने पर जनरेटर या इनवर्टर की सप्लाई दी जाय । पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया।