शशिकांत ओझा
बलिया :सरकार ने रविवार को दर्जन भर से अधिक पुलिस अधीक्षक गणों का स्थानांतरण कर दिया। बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को पड़ोस के जनपद देवरिया की कमान मिली तो डा. ओमवीर सिंह को बलिया की जिम्मेदारी मिली।
बलिया पुलिस अधीक्षक का प्रभार लेने आ रहे डख. ओमवीर सिंह पड़ोस के जनपद गाजीपुर का चार्ज संभाल चुके हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में उपायुक्त के पद पर थी। विक्रांत वीर को बलिया के पड़ोसी जनपद टा चार्ज मिला है। बलिया में उनका कार्यकाल बड़ा अल्प रहा। पांच महीना जनपद का चार्ज वह संभाले। जुलाई माह के अंत में उन्हें पुलिस अधीक्षक बलिया बनाया गया था।