Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अपराधियों और शराब माफियाओं की अब खैर नहीं : पुलिस अधीक्षक

-पत्रकारों से भेंटवार्ता

-2011 बैच के आईपीएस देवरंजन वर्मा ने जिले की कमान संभालने के बाद बताई प्राथमिकता

-कहा जनता को न्याय दिलाना होगी सबसे बड़ी प्राथमिकता, सुधरेगी ट्राफिक व्यवस्था भी

शशिकांत ओझा

बलिया : नवागत पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा जिले की कमान संभालने के बाद सोमवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। कहा जनपद में अपराधियों और शराब माफियाओं की अब खैर नहीं है। यूपी एसआईटी, मैनपुरी, प्रतापगढ़ के साथ बलरामपुर और रेलवे लखनऊ में पुलिस  अधीक्षक का पद संभाल चुके एसपी देवरंजन वर्मा मूलतः लखनऊ के रहने वाले हैं और 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। 

पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यह जिला बिहार राज्य के जिलों के बार्डर से मिलता है लिहाजा बिहार पुलिस से मिलकर शराब तस्करी को रोका जाएगा। शराब माफियाओं की तो खैर नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा अब पीड़ितों को एसपी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा क्योंकि अब उनकी सुनवाई थानों में ही की जाएगी। कहा जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा जिससे सड़क हादसों के बढ़ते हुए ग्राफ पर अंकुश लगाया जा सके। समय-समय पर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

कहा कि थानों पर साफ सफाई से लेकर जनता से सही तरीके से व्यवहार करने की ताकीद कर दी गई है। अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जहां तक जिले में जाम की समस्या है उसे जल्द ही निजात मिलेगा। श्री वर्मा ने कहा कि यदि चौराहा जाम नही हो तो कुछ हद तक जाम से निजात मिल सकती है। अपराधियों के खिलाफ दो टूक बोलते हुए कहा कि या तो अपराधी सुधर जाए या जिला छोड़ दे किसी को बख्शा नहीं जाएगा। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking