उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

पुलिस अधीक्षक ने दो दारोगा समेत पांच सिपाहियों को किया लाइनहाजिर

शशिकांत ओझा

बलिया :  पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने चौकी इंचार्ज समेत दो उप निरीक्षकों तथा तीन आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, पुलिस लाइन से निरीक्षक निहार नंदन कुमार को अपराध शाखा रसड़ा का निरीक्षक बनाया गया है। 

एसपी ने रसड़ा कोतवाली से उप निरीक्षक हितेश कुमार सिरोही तथा सिकन्दरपुर कस्बा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बंश बहादुर सिंह को लाइनजिर किया है। वहीं, रसड़ा थाने में तैनात सिपाही सोनू कुमार रजक, अजीत यादव तथा उदयवीर सिंह को भी लाइनहाजिर करते हुए सभी को तत्काल आदेश अनुपालन करने का निर्देश दिया है।