अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पुलिस अधीक्षक ने 403 पुलिसकर्मियों का किया स्थानान्तरण

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जनपद के तैनात 403 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण  किया है। तैनाती उन पुलिस कर्मियों का हुआ जो एक ही थाने पर तीन साल से जमें थे या गैर जनपद से स्थानांतरित होकर पुलिस लाइन में थे।

सभी थानों, कार्यालयों में नियुक्त हेका, कान्स्टेबल,,  महिला कान्स्टेबल, कम्प्यूटर आपरेटर, उर्दू अनुवादक, जो एक ही थाने या कार्यालय में लगातार तीन वर्ष से अधिक का समय पूर्ण करने पर भी थे या गैर जनपद से पुलिस लाइन बलिया में आमद कराए थे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को तात्कालिक प्रभाव से जनहित व प्रशासनिक हित को देखते हुए इधर से उधर किया है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सभी से अपनी तैनाती स्थल पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।