Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल पूर्वांचल बलिया राज्य

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सनबीम स्कूल बलिया के छात्रों के चेहरों पर बिखेरी निश्चल मुस्कान

-किया औचक आकस्मिक भ्रमण

-प्रार्थना के समय ही दल बल संग बिना सूचना के ही पहुंचे सनबीम स्कूल के प्रार्थना हाल नमन में

-निदेशक और प्रधानाचार्य ने बुके देकर जिला क्रीड़ा अधिकारी का किया स्वागत अभिनंदन

बलिया : सनबीम स्कूल बलिया के छात्रों के लिए शुक्रवार की प्रार्थना सभा खुशी से अभिभूत करने वाली साबित हुई। कारण कि जिला क्रीड़ा अधिकारी डा. अतुल सिन्हा बिना किसी सूचना के ही अपने दल बल संग औचक आकस्मिक भ्रमण हेतु प्रार्थना के समय प्रार्थना सभा भवन में ही पहुंच गए। सिन्हा के सरप्राइज विजिट ने छात्रों के जोश और उत्साह को दुगना कर दिया। पूरा विद्यालय परिवार उनको अपने बीच पाकर भावविभल हो उठा।

अतुल सिन्हा तथा उनकी टीम द्वारा प्रार्थना सभा का आनंद लेते हुए अपने बचपन का पुनः स्मरण किया गया। प्रार्थना सभा के समापन के उपरांत छात्रों से मुखातिब होते हुए उन्होंने ‘खेल में भारत का भविष्य और छात्रों को अध्यापन के साथ ही खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाए रखने और खेल के माध्यम से भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के गुर की सभी बारिकियों पर वृहद चर्चा की। बीच-बीच में छात्रों द्वारा अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए पूछे सवालों का भी बेहतरी से जबाब दिया। 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल में प्रस्तावित योजनाओं की भी विस्तृत चर्चा की। जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का गजटेड अधिकारी के रूप में सीधी भर्ती भी शामिल है। “भारत सरकार खेलो इंडिया योजना”  के तहत खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं से भी छात्रों को अवगत कराया। अपने शब्दों और ओजस्वी वाणी से उन्होंने खेलों के प्रति छात्रों मे रुचि उत्पन्न करने की कोशिश की।

अतुल सिन्हा का स्वागत विघालय के निदेशक डॉ कुँवर अरुण सिंह गामा ने पुष्प गुच्छ देकर किया। उनके औचक भ्रमण और छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा उनसे गुजारिश भी किया कि  ऐसे अविस्मरणीय अवसर हमें बारम्बार प्रदान करने की कृपा करें। विभिन्न खेलों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले क्रीड़ाधिकारी के साथ आए मारुति नन्दन राय (कुश्ती),  प्रदीप यादव ( बाॅलीबाल) एवं रोहित कुमार ( शूटिंग) का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ अर्पिता सिंह ने किया गया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking