-पेपर लीक मामला
-कहा कांग्रेस कलम के सिपाहियों संग, सड़क से सदन तक लड़ेंगे लड़ाई
बलिया : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ऊर्फ लल्लू पेपर लीक मामले में निर्दोष फंसाए ग ए बलिया के तीनों पत्रकारों के घर सोमवार को पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। ढाढस बधाते हुए कहा कि कांग्रेस कलम के सिपाहियों संग खड़ी है न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ेगी। पार्टी सड़क से सदन तक लड़ेगी।
नगरा में पत्रकारों के घर से लौटने के बाद पत्रकार अजीत ओझा के घर रविवार के शाम हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट में पहुंच कर मिले। इस दौरान कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार के परिजनों को भरोसा दिलाया कि निर्दोष फंसे जनपद के तीनों पत्रकारों के साथ है, निर्दोषों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक काग्रेस लड़ेगी। इसके लिए कांग्रेस की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक निर्दोष लोगों को न्याय नहीं मिल जाता। उन्होंने पत्रकार अजीत ओझा के पिता को पूर्ण विश्वास दिलाया के हमारे विधायक सत्र के दौरान सदन में भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामी छिपाने व अपने भ्रष्ट अधिकारियों के करतूतों की लीपापोती करने के चक्कर में बेगुनाह पत्रकारों को फसा दिया। उन्होंने कहा कि जिस जिले में संस्कृत व अंग्रेजी के पेपर लिक हुए वहां के डीएम व एसपी वह भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई सेट करने के बजाय शासन-प्रशासन सच को दबाने में जी जान से जुट गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पान्डेय, प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, मदन यादव, विशाल चौरसिया, गीति गोयल, अरुण यादव, अनिलेश ओझा, बीरेन्द्र कुंअर, आशुतोष पान्डेय, उषा सिंह, ओमप्रकाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।