Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

प्रधानमंत्री ने बलिया सहित 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकाश का किया शिलान्यास

-अमृत भारत स्टेशन योजना

-दिल्ली से दबाया बटन, बलिया स्टेशन पर दिखा सीधा नजारा

-स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद मस्त, नीरज शेखर रहे मौजूद

शशिकांत ओझा

बलिया : अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देश में 508 रेलवे स्टेशनों का उद्धार होगा जिसमें बलिया भी शामिल है। स्टेशन पुनर्विकास का शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से किया। रिमोट बटन दबाकर शिलान्यास कार्यक्रम का नजारा बलिया में भी भव्यतापूर्वक आनलाइन देखा गया। कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम बलिया माडल स्टेशन पर भी पूरी भव्यता के साथ हुआ। इस अवसर पर बलिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित  समारोह में मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, नपा चेयरमैन संत कुमार मिठाईलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सेनानी रामविचार पांडेय, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक एस आनंद मौजूद रहे।

इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और नीरज शेखर ने बलिया रेलवे स्टेशन को लम्बे समय के बाद पुनर्विकास योजना में शामिल किए जाने एवं योजना का शिलान्यास करने के लिए  प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री  के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा यह हर्ष का विषय है कि आज प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन  पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकास होने वाले कार्यों का विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking