Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था “संकल्प” का समर कैंप 26 मई से

शशिकांत ओझा

बलिया : साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प बलिया द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी की छुट्टी में बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए समर कैंप यानी ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस वर्ष यह कार्यशाला श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया में 26 मई से 20 जून तक चलेगी।

कार्यशाला के निदेशक वरिष्ठ रंगकर्मी और संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने इस संदर्भ में बताया की कार्यशाला में बच्चों को अभिनय, नृत्य, गायन, वादन,  क्राफ्ट, स्टोरी टेलिंग, पोएट्री टेलिंग, योगा, मेडिटेशन, इंडोर गेम्स इत्यादि का विशेष प्रशिक्षण कला विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। बच्चों को कला की बारीकियों से परिचय कराया जाएगा। इसके अलावा साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों के साथ बच्चों का संवाद कार्यक्रम भी किया जाएगा।

कहा की पूरे साल बच्चे स्कूल, होमवर्क और ट्यूशन में व्यस्त रहते हैं इस वजह से उनमें एकरसता आ जाती है। यह कैंप उन्हें फिर से ताजगी से भर देता है। साथ ही खेल खेल में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करता है। कैंप में 06 साल से 16 साल तक के बच्चे बच्चियां प्रवेश ले सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा कार्यशाला के समापन पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।  कार्यशाला का समय प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक है। कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन 26 मई को सुबह 7 बजे श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में होगा। आशीष त्रिवेदी ने बताया कि संकल्प के समय कैंप का यह 18वां साल है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking