अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

यात्री सुविधाओं के लिए आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक बलिया के रास्ते विशेष ट्रेन

-भारतीय रेल का तोहफा
-25 अप्रैल से 30 मई तक सप्ताह में एक दिन चलेगी समर स्पेशल


शशिकांत ओझा

बलिया : रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु आनन्द विहार टर्मिनस (दिल्ली) से मुजफ्फरपुर तक विशेष ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन आनन्द विहार से मुजफ्फरपुर बलिया के रास्ते जाएगी। साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 24 अप्रैल से 30 मई तक होगा।

 

04018 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान मुरादाबाद, बरेली जं0, शाहजहाँपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुँचेगी।


04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर, औंडिहार, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर , बरेली, मुरादाबाद होकर आनन्द विहार टर्मिनस 03.10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे।