Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सनबीम स्कूल के सीनियर बच्चों ने जाना विविध प्रोफेशनल क्षेत्र की कार्यप्रणाली

-प्रोफेशनल ऑब्जर्वेशन कम इंटर्नशिप

-निदेशक डा. अरुण सिंह और प्रिंसिपल डा. अर्पिता सिंह का मानना है सभी क्षेत्र जान करें चयन

शशिकांत ओझा

बलिया : इंटरमीडिएट के पश्चात बेहतर भविष्य के निमित्त कैरियर व प्रोफेशन का चुनाव करने व ऐच्छिक क्षेत्र में प्रवेश हेतु अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल गत वर्ष से वार्षिक परीक्षा के उपरांत अगली कक्षाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व इंटरमीडिएट के समस्त वर्गों के छात्र-छात्राओं हेतु इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस वर्ष भी पांच दिवसीय प्रोफेशनल ऑब्जर्वेशन कम इंटर्नशिप 2.0 कार्यक्रम व कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने खूब जाना।

प्रथम दिन (15 मई) विद्यालय के संकल्प हाल में एडवोकेट अमिताभ ने इंट्रोडक्टरी सेशन लेकर ह्यूमैनिटी के छात्रों को न्यायालय संबंधी तथ्यों व बेहतर भविष्य के निमित्त महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। दूसरे दिन (16 मई) कॉमर्स के छात्र शहर के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट सरदार बलजीत सिंह के कार्यालय में पहुंचे। डॉ सिंह ने बच्चों को जीएसटी, कॉमर्स संबंधी जानकारी विस्तार से दी। बिजनेस स्टडी व आर्थिक पहलुओं को उन्होंने बिंदुवार बताया।

इसी क्रम में 16 मई को ही बच्चे डिस्ट्रिक्ट जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड गए। वहां के विभागाध्यक्ष विराटमणि त्रिपाठी व सुभाषिनी तिवारी ने बच्चों को पाॅक्सो एक्ट के अंतर्गत सुरक्षा, सतर्कता, बाल सुधार गृह, गुड टच, बैड टच, भावनात्मक अत्याचार, बाल/किशोर यौन हिंसा व निवारण आदि के बारे में विस्तार से समझाया। तीसरे दिन (17 मई) बच्चे कलेक्ट्रेट में डीएम कोर्ट (कलेक्ट्रेट) में जाकर जिलाधिकारी द्वारा आमजनों के समस्याओं के निस्तारण को बड़े ध्यान से सुना। एडीएम सुरेंद्र कुमार ने इसके दो विभाग प्रशासन कोर्ट व रेवेन्यू विभाग के बारे में बताया। कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट में समस्याओं को सुना जाता है जबकि रेवेन्यू विभाग में भूमि क्रय-विक्रय व कर संबंधी मामलों को देखा जाता है।

चौथे दिन (18 मई) छात्र सिविल कोर्ट जाकर एडवोकेट रणवीर कुमार श्रीवास्तव व निर्भय कुमार सिंह द्वारा वाद-विवाद संबंधी तथ्यों को बड़ी बारीकी से सुना व समझा। इसी दिन चार्टर्ड अकाउंटेंट सरदार बलजीत सिंह ने कॉमर्स के छात्रों को प्रयोगात्मक कार्य के अंतर्गत फाइल बनाने का निर्देश दिया व एक सप्ताह में दिखाने हेतु कहा। पांचवें दिन (19 मई) ह्यूमैनिटी के छात्र जिला एवं सत्र न्यायालय जाकर मोटर – व्हीकल परिचालन व नियमावली संबंधी जानकारी ली। वहां एडीजे बद्री विशाल पांडेय व वीरेंद्र नाथ सिंह ने बच्चों को यातायात सुरक्षा संबंधी टिप्स भी बताए। इसी क्रम में मैथ्स ग्रुप के छात्र 16,17,18 व 19 मई को टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज गये। वहां के लेक्चरर इंजीनियर दिग्विजय कुमार सिंह व इंजी. ए के सिन्हा ने अपने सभी फैकल्टीज के साथ बच्चों को प्रयोगशाला में प्राविधिक, तकनीक, विभिन्न मशीनों, उपकरणों व बेसिक संबंधी जानकारियां दीं।

पीसीबी ग्रुप के छात्र 16,17,18 व 19 मई को अशर्फी हॉस्पिटल जाकर वहां के चिकित्सकों व विशेषज्ञों द्वारा जांच विभाग में सिटी स्कैन ,एक्स-रे, रक्त जांच आदि की जानकारी ली। स्मार्ट क्लास द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारी ली। इसी क्रम में कॉमर्स के छात्र 22 मई से अनवरत एक सप्ताह तक एक्सिस बैंक जाएंगे। इस दौरान वहां के ब्रांच मैनेजर अरुण सिंह बच्चों को बैंकिंग व इसकी कार्य प्रणाली को सविस्तार  समझाएंगे। बच्चों को अधिक से अधिक उत्कृष्ट भविष्य हेतु विविध प्रोफेशनल जानकारी से अवगत कराने के निमित्त विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह सदैव जी जान से लगे रहते हैं।  संबंधित अधिकारियों के मार्गदर्शन हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह का प्रयास सदैव तत्पर व सराहनीय रहता है। जनपद का सनबीम ऐसा पहला विद्यालय है जो बच्चों को उच्च कैरियर संबंधी विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी हेतु ग्रीष्मावकाश के पूर्व अत्यंत उपयोगी इंटर्नशिप कराता है। यह पहल अत्यंत सराहनीय व स्वागत योग्य है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking