
-सफलता की ओर एक और कदम
-चंदौली जेएस पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता



शशिकांत ओझा
बलिया : शिक्षा, संगीत और क्रीड़ा के क्षेत्र में अनवरत कीर्तिमान स्थापित कर रहे सनबीम स्कूल बलिया ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई खो-खो कलस्टर 5 की ट्राफी को अपने नाम किया। प्रतियोगिता चंदौली जिले के जेएस पब्लिक स्कूल में आयोजित थी।

चंदौली स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में 13 से 17 अक्टूबर तक सीबीएसई द्वारा आयोजित खो खो क्लस्टर 5 प्रतियोगिता में 19 वर्षीय बालक वर्ग में सनबीम स्कूल के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में बीएनएस वाराणसी को 13-2 से हराकर कर फाइनल में वरीयता प्राप्त की। फाइनल में खिलाड़ियों का सामना उत्कृष्ठ टीम एमबीसीआइसी प्रयागराज से हुआ जिसमे सनबीम बलिया के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी प्रतिद्वंदी टीम को हरा प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया। सफलता की सूचना पाते ही संपूर्ण विद्यालय में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय तथा सचिव अरूण कुमार सिंह टीम एवं उनके प्रशिक्षकों को बधाई ज्ञापित की।

विद्यालय निदेशक डा. अरुण सिंह ‘ने बताया कि विद्यालय के खिलाडियों ने सफलता प्राप्त कर न केवल विद्यालय अपितु संपूर्ण जिले को गौरवान्वित किया है। श्री सिंह ने बताया कि क्लस्टर में सफलता प्राप्त कर क्रिडार्थियों ने मैनपुरी में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर की खो खो प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर लिया है जो हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने टीम के समस्त खिलाड़ियों को बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराने हेतु प्रेरित किया।