Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

शिक्षा के मामले में विख्यात सनबीम स्कूल बलिया में आयोजित हुआ “प्रोत्साहन कार्यक्रम”

-शैक्षणिक आयोजन

-वार्षिक परीक्षा में अपना जौहर दिखाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

-रुप नीति आयोग की सदस्य डा. राबिया भाटिया रहीं आयोजन की अतिथि

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद ही नहीं पूर्वांचल भर में शिक्षा के लिए विख्यात सनबीम स्कूल (अगरसंडा) बलिया में सोमवार को “प्रोत्साहन कार्यक्रम” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। आयोजन की मुख्य  अतिथि रुप नीति आयोग की सदस्य डा. राबिया भाटिया रहीं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी के पावन पौधे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यालय प्रबंध सचिव अरुन सिंह, निदेशक डा. अरुण सिंह गामा और प्रिंसिपल डा. अर्पिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक और प्रिंसिपल ने सचिव का बुके देकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं ने दिव्य नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित हजारों अभिभावकों का मन मोहित कर लिया। उसके बाद नर्सरी और जूनियर कक्षा के छात्रों को सम्मानित किया गया। सचिव अरुन सिंह और प्रिंसिपल डा. अर्पिता सिंह ने बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया।

कार्यक्रम में विलंब से पहुंची विशिष्ट अतिथि डा. राबिया भाटिया का सनबीम स्कूल ग्रुप सहित सभी अभिभावकों ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। डा. राबिया भाटिया ने अभिभावकों संग वार्तालाप किया और उनके सवालों का जबाब दिया। कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास बहुत आवश्यक है। बच्चों को सफलता का मंत्र डा. राबिया भाटिया ने दिया। कार्यक्रम को विद्यालय के निदेशक डा. अरुण सिंह, प्रिंसिपल डा. अर्पिता सिंह ने भी संबोधित किया।  कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दो होनहार छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी स्कालरशिप देगा सनबीम बलिया

सनबीम स्कूल के निदेशक डा. अरुण सिंह गामा ने बताया कि सनबीम स्कूल इस वर्ष से विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी स्कालरशिप देगा। बताया कि कराटे में गोल्ड मेडल जीतने वाले, खो खो में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं की टीम को स्कालरशिप दिया जाएगा।

रविवार को भी खेल के लिए खुलेगा सनबीम बलिया

सनबीम स्कूल के निदेशक डा. अरुण सिंह गामा ने अभिभावकों को बताया कि इस नए सत्र से विद्यालय रविवार को भी खुलेगा। रविवार को सुबह 06 बजे से दोपहर 11 बजे तक खेल के लिए खुलेगा। सभी खेलों के कोच भी विद्यालय में रहेंगे। निदेशक ने कहा कि खेल में रुचि रखने वाले सभी बच्चे आ सकते हैं। निदेशक ने अभिभावकों को भी इसमें आमंत्रित किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया डा. राबिया ने

 कार्यक्रम के दूसरे सत्र का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डा. राबिया भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। सचिव निदेशक प्रिंसिपल ने उनका साथ दिया। डा. राबिया ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking