Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

उच्च वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डा. राबिया भाटिया की कार्यशाला

-सनबीम स्कूल बलिया

-विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रोत्साहन में बतौर मुख्य अतिथि रही सहभागिता

शशिकांत ओझा

बलिया : सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों की सफलता एवं सर्वांगीण विकास हेतु नित नए नए कार्य और संसाधन उपलब्ध कराता रहता है। इसी क्रम में विद्यालय में कक्षा  9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु शिक्षाविद डा. राबिया भाटिया की कार्यशाला आयोजित की गई। 

विद्यालय के कार्यक्रम “प्रोत्साहन” में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता करने वाली शिक्षाविद डा. राबिया भाटिया ने कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप महत्वपूर्ण सोच, हैप्पी क्लासरूम की गतिशीलता और 21वीं सदी के अनुरूप सीखने के कौशल पर बल देने की बात कही। डॉ भाटिया ने विद्यार्थियों से उनके कौशल,उनकी रुचि एवं उनके भीतर के गुणों को पहचानने की बात कही। कहा कि केवल आंख बंद करके किसी कार्यक्षेत्र या विषय का चुनाव करने के बजाय आप अपने भीतर के कौशल को पहचान अपना कार्यक्षेत्र चुने।

डॉ भाटिया ने सोशल मीडिया की  ओर निरंतर झुकाव रख रहे बच्चो को सोशल मीडिया का सही उपयोग करने और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने  की सीख दी। बता दें कि डॉ भाटिया ईडी वेबदुनिया चैनल की और एमओसी (नीति आयोग) की संस्थापक और निर्देशक है। बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी डॉक्टर भाटिया कुशल वक्ता से लेकर एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को अपनी ज्ञान चक्षु से सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रेरित किया। इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने अपनी कई समस्याओं का समाधान उनसे प्रश्न पूछकर प्राप्त किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking