
-राष्ट्रीय पर्व
-भारतीय राजस्व विभाग में नियुक्त डिप्टी कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने किया ध्वजारोहण
-बच्चों ने प्रस्तुत किया बहुत ही मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभी ने खूब सराहा
शशिकांत ओझा
बलिया : हर्ष व उत्साह का महाराष्ट्रीय पर्व 79वां स्वतंत्रता दिवस अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। आगरा में भारतीय राजस्व विभाग में नियुक्त डिप्टी कमिश्नर आशुतोष पांडेय बतौर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों संग ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर बच्चों ने बहुत ही मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी सराहना उपस्थित सभी ने की।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता, नाटक आदि प्रस्तुतियों ने नमन हाल में उपस्थित लोगों का जहां भरपूर मनोरंजन किया वहीं आजादी के रणबांकुरों व देश प्रेम के जज्बे को उकेरते हुए एक सार्थक संदेश दिया। पहलगाम घटना पर आधारित प्रस्तुति ने सभी की आंखें नम कर दीं। नन्हें बच्चों की बेजोड़ प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा बजाए गए वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियां अद्भुत थीं। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रशासनिक व्यवस्था व बच्चों के प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि आजादी हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले वीरों और संघर्षों में अपना योगदान देने वालों सपूतों को हमें सदैव महसूस करना चाहिए। यह अवसर सैनिकों व त्याग करने वालों को सम्मान देने का है। आपके विकास में आपके माता-पिता की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने अपनी मातृभूमि व मातृभाषा से जुड़े रहने पर बल दिया। संकल्प हाल में आयोजित सत्र में उन्होंने कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को भावी सफलता के निमित्त अनेक सुझाव दिए। बच्चों ने भी विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने समुचित जवाब दिया। विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाचार संदर्भ देते हुए शिक्षक नवचंद्र तिवारी ने बताया कि मुख्य अतिथि बलिया जनपद के ही निवासी हैं। चेयरमैन संजय पांडेय ने अपने संदेश में आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने पर जोर दिया। विद्यालय के सचिव अरुण सिंह ने कहा कि हमारे पुरखों ने आजादी के लिए असह्य पीड़ा सही। अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अतः यह पर्व हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। उपाध्यक्ष दयाशंकर वर्मा ने भी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व हमें एकजुटता, समरसता व सद्भावना का संदेश देता है। भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आप सभी बच्चे भविष्य में इसके भाग्य विधाता हैं। आपको इसी कर्तव्य पथ पर सदैव अडिग रहना है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं जो आजादी में भूमिका निभाने वाले प्रथम क्रांतिकारी और शहीद मंगल पांडेय के इस बागी बलिया में जन्म लिए हैं। इस अवसर पर अभिभावकगण, अकादमिक डीन सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, समस्त समन्वकयगण, एनसीसी व खेल प्रशिक्षक, शिक्षकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। एडमिन संतोष कुमार चतुर्वेदी ने सबका आभार व्यक्त किया।