
-सीबीएसई ईस्ट जोनल चेस प्रतियोगिता
-बिहार प्रांत के बिहटा में हुआ था आयोजन, तीन प्रांत के 800 की थी सहभागिता
शशिकांत ओझा
बलिया : शिक्षा के क्षेत्र में जनपद ही नहीं पूर्वांचल में ठीक ठाक पोजीशन रखने वाले सनबीम स्कूल अगरसंडा के खिलाड़ी छात्रों ने हर बार की तरह एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। सीबीएसई ईस्ट जोनल चैस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए नेशनल में अपना स्थान बनाया है। विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि पर काफी खुशी का माहौल है।
सीबीएसई ईस्ट जोनल चेस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 21 से 24 अगस्त तक माउंट लिटरा ज़ी स्कूल बिहटा (बिहार ) में किया गया था, इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 खिलाडियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल, बलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-11 गर्ल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस जीत के साथ ही टीम ने उदयपुर, राजस्थान में होने वाली सीबीएसई चेस नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। विजयी टीम में आराध्या यादव, शिवानी सिंह, काव्या, और वैष्णवी शामिल थीं। बता दें कि इस प्रतियोगिता में आराध्या यादव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बोर्ड नंबर 1 पर ‘बेस्ट प्लेयर’ घोषित किया गया, जो टीम के लिए एक और गौरव का क्षण था। विद्यार्थियो की इस सफलता से संपूर्ण विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है।
विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह “गामा“ ने बताया कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि इतनी कम आयु में ही बच्चों ने जोनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा नेशनल में अपना स्थान बनाया है। उनकी इस सफलता ने न सिर्फ विद्यालय, अपितु जिले को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बलिया से भी दक्षिण भारत जैसे दिव्या देशमुख, विश्वनाथन आनंद, प्रज्ञानंद, डी गुकेश की तरह खिलाड़ी पैदा करना विद्यालय का मिशन है, अतः अपने इस मिशन को पूर्ण करने के लिए विद्यालय हर संभव प्रयत्न करेगा। श्री सिंह खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय बच्चों एवं उनके प्रशिक्षक आशीष ओझा और पंकज कुमार सिंह की कड़ी मेहनत और लगन को दिया।
प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने समस्त खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा अगली प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दी।