अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सनबीम स्कूल अगरसंडा की उपलब्धि अंगूठी में जड़ा एक और नगीना

-शिक्षा की ओर एक और कदम
-कला एवं कौशल को समर्पित कार्यशाला कक्ष ‘सृजन’ का हुआ उद्घाटन

शशिकांत ओझा

बलिया : सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की उपलब्धि अंगूठी में गुरुवार को एक और नगीना जड़ा। विद्यालय में कला एवं कौशल शिक्षा में प्रशिक्षण देने हेतु नवनिर्मित कक्ष “सृजन” का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन की जाँच टीम के एडीशनल डायरेक्टर श्री पॉल पी वी ने किया।


बता दें कि सृजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न कलाओं में पारंगत करना है। इसका मूलमंत्र है आपके हाथ वह बना सकते हैं, जो आपका मन सपना देखता है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह, सीमा त्रिपाठी (सीनियर सदस्य क्यू ए आर एंड टी), मिस अल्पना शेरी (सीनियर सदस्य क्यू ए आर एंड टी) , विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय तथा कॉर्डिनेटर जयप्रकाश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यशाला में छात्रों को विभिन्न हस्तकलाओं का प्रशिक्षण क्रमशः कढ़ाई के लिए अर्चना, पॉटरी के लिए आशीष कुमार तथा ब्लॉक प्रिंटिंग के लिए शालिनी सिंह द्वारा दिया जाएगा।
श्री पॉल पी.वी. ने इस शिक्षण में नामांकित बच्चों से आत्मीयता से बात की और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया। बच्चों ने भेंट स्वरूप उन्हें हस्त निर्मित जूट बैग, गुल्लक और फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया। छात्रों की इस स्नेहपूर्ण पहल से अतिथि अत्यंत प्रभावित हुए। इस दौरान सोनी और अन्य छात्रों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। श्री पॉल पी.वी. ने छात्रों के कलात्मक उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं छात्रों को न केवल कौशल प्रदान करती हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भारत की भावना से भी जोड़ती हैं। यह प्रशिक्षण विद्यालय में कक्षा तीसरी से नौवीं तक के विद्यार्थियों को दिया जा रहा है।