Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मैनपुरी में सनबीम स्कूल ने बजाया डंका : नेशनल खोखो में सिल्वर मेडल

-सीबीएसई नेशनल खोखो चैंपियनशिप 2023

-फाइनल मैच में बस एक प्वाइंट पीछे रह गए होनहार वरना मिलता गोल्ड मेडल

शशिकांत ओझा

बलिया : शैक्षणिक परीक्षा और प्रतियोगिताओं में जनपद ही नहीं पूर्वांचल में अपना वर्चस्व कायम रखने वाला अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल बलिया खेल के क्षेत्र में भी लगातार कीर्तिमान स्थापित किया है। सीबीएसई नेशनल खोखो में गोल्ड मेडल जीत विद्यालय ने सूबे में भी अपना झंडा बुलंद किया है। गोल्ड मेडल पाने में टीम सिर्फ एक अंक से पीछे रह गई। निदेशक और प्रधानाचार्य ने टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है।

सनबीम स्कूल बलिया के खिलाड़ी बच्चों ने सदा ही गैर जनपदों व प्रदेशों में जाकर सीबीएसई द्वारा आयोजित खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है। इस बार सीबीएसई नेशनल खोखो  चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीता है। मैनपुरी में आयोजित प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल के सितारों ने क्रमशः भावना विद्यालय, विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय असम, आईसीए स्कूल एमपी, न्यू मुंबई सिटी स्कूल मुंबई, गांधी पब्लिक स्कूल उड़ीसा, एसएम स्कूल कलूटी, विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय चेन्नई, विद्या भारती स्कूल मेरठ को पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। फागनल मैच में सुदिति ग्लोबल एकैडमी मैनपुरी से खेलते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 

इस उपलब्धि से संपूर्ण सनबीम परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों के इस उपलब्धि ने अन्य बच्चों के हौसले को भी एक नई उड़ान दी है। विद्यालय के चेयरमैन संजय पांडेय व सचिव अरुण सिंह ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाइयां दी। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह “गामा” ने कहा कि यदि मेहनत और लगन हो तो किसी भी बुलंदी को स्पर्श किया जा सकता है और हमारे इन बच्चों ने विभिन्न प्रदेशों के विद्यालयों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए फाइनल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है। हम आगे के निमित्त उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बच्चों और उनकी प्रशिक्षिका प्रीति गुप्ता के योगदान को सराहा व मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे अवसर में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking