

-जिलास्तरीय प्रतियोगिता
-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह शुभारंभ समारोह के रहे मुख्य अतिथि
-परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने दिया बुद्धिमत्ता का परिचय शतरंज पर दिखाया हुनर



शशिकांत ओझा
बलिया : चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय जनपदस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया परिसर में शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया तथा शतरंज पर अपना हुनर दिखाया।


दो दिवसीय जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता *चतुरंग 2024* का उद्घाटन करने पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह का स्वागत सनबीम स्कूल के निदेशक डा. अरूण सिंह “गामा” और प्रधानाचार्य डा. अर्पिता सिंह ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसए ने जिला शतरंज संगठन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तथा जिला शतरंज संगठन के सचिव उमेश सिंह के साथ किया। शतरंज की राष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी रिया मिश्रा (निवासी बलिया) उद्घाटन समारोह का मुख्य केंद्र रहीं। उनका भी सम्मान आयोजन समिति और सनबीम स्कूल परिवार ने किया। सनबीम स्कूल के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।



प्रतियोगिता में जिले के सरस्वती बालिका विद्यालय रामपुर, नागाजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर, शेमुशी विद्यापीठ, सेक्रेट हार्ट, ज्ञान कुंज एकेडमी, द होराइजन सनबीम और परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन बतौर आर्बिटर ओंकार सिंह, आदित्य द्विवेदी,, सुधीर सिंह, मनोज शर्मा, वीरेन्द्र राय, अजय तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, एलबी रावत, तरुण सक्सेना, प्रीति गुप्ता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।