Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सनबीम स्कूल में संपन्न हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत

-चतुरंग का विधिवत समापन

-सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी और सीए सरदार बलजीत सिंह रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि

-चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ दे किया सम्मान

-सनबीम स्कूल बलिया परिवार ने सभी आगंतुकों को किया सम्मानित

शशिकांत ओझा

बलिया : सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिला शतंरज प्रतियोगिता का विधिवत समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीनियर चार्टर एकाउंटेंट सरदार बलजीत सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने आयोजकों को प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया। 

सनबीम स्कूल के प्रांगण में समापन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि के स्वागत सम्मान के साथ प्रारंभ हुआ। विद्यालय के एनसीसी कैडरों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ आनर दिया तथा उन्हें मंच तक पहुंचाया। जिला चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिंह और सचिव उमेश सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। सनबीम स्कूल की तरफ से निदेशक डा. अरुण सिंह गामा और प्रधानाचार्य डा. अर्पिता सिंह ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया तथा विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि सरदार बलजीत सिंह ने आयोजकों को बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामना दिया तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन जून माह में ही 10, 11, 12 को सनबीम स्कूल बलिया में ही आयोजित होने की जानकारी दी। सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल डा. अर्पिता सिंह ने अभी का अभिनंदन किया और प्रदेश स्तरीय आयोजन को और भव्य बनाने की बात कही। जिला चेस एसोसिएशन के सचिव उमेश सिंह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान चंद्रशेखर मैराथन समिति के सचिव उपेंद्र सिंह, मनोज विश्वकर्मा, सुधीर सिंह, वीरेंद्र राय, अजय तिवारी, आदि मौजूद रहे।

विजेता अंडर 11 बालिका वर्ग

आराध्य सिंह (सनबीम स्कूल), शिवानी सिंह (सनबीम स्कूल), अमृता(प्राथमिक विद्यालय कर्मपुर नवीन)

विजेता  अंडर 11 बालक वर्ग 

संथिल शाश्वत (सेक्रेड हार्ट), अथर्व मिश्रा (सनबीम स्कूल), ईशान रिज़वी (सनबीम स्कूल)

विजेता अंडर 15 बालिका वर्ग

अंशिका (जमुना राम मेमोरियल स्कूल), अंशु वर्मा (सनबीम स्कूल), अरनवी सिंह (लिटल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल)

विजेता अंडर 15 बालक वर्ग

अविघ्न त्रिपाठी (एनएसवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल), रोहित (शेमुशी विद्यापीठ), अभिषेक गुप्ता (सनबीम स्कूल) 

विजेता ओपेन वर्ग बालिका और बालक

अर्पिता वर्मा, साधना चौहान, कृष्टि यादव तथा बालक वर्ग में आशीष ओझा, सुमित श्रीवास्तव, विश्वजीत वर्मा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking