
-शहर के बीचोबीच शहीद पार्क में स्थापित है महान गीतकार की यह प्रतिमा
-नगर.पालिका के वरिष्ठ नेता सागर सिंह राहुल जुटे क्षतिग्रस्त प्रतिमा ठीक करने में
शशिकांत ओझा
बलिया : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर योद्धाओ के अंदर अपने गीत के माध्यम से ऊर्जा (जोश) भरने वाले महान गीतकार जगदीश ओझा “सुंदर” की प्रतिमा शहर के शहीद पार्क में स्थापित है, प्रतिमा क़ो अराजक तत्वों द्वारा काफी दिनों पहले क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। प्रतिमा को दक्षिण दिशा से घूमा कर उत्तर दिशा की तरफ कर दिया गया है। पालिका प्रशासन ने अब ध्यान नहीं दिया। नगरपालिका के वरिष्ठ नेता सागर सिंह राहुल उसे ठीक कराने में जुटे हैं।
सोचनीय विषय है कि ओझा की प्रतिमा विगत 6 महीने से एक दिशा से घुमाकर दूसरे दिशा की तरफ कर दिया गया है और नगर पालिका प्रशासन क़ो अब तक कोई भी भनक नहीं लगी। सागर सिंह राहुल द्वारा जिला प्रशाशन, नगर पालिका प्रशासन से मांग किया गया था कि 24 घंटे के अंदर प्रतिमा को पुनः सही स्थान पर लगाया जाए पर प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोई है जिसे देख आज शाम 4:00 बजे से सागर सिंह राहुल (सेनानी उत्तराधिकारी संगठन) व उनके सहयोगियों द्वारा आपसी चंदा इकट्ठा कर प्रतिमा का पुनः जीर्णोद्धार कराएंगे।