-पुलिसिंग
-बांसडीह में संभवतः पुलिस को है कोई आशंका इसलिए बना रहे माहौल



रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : राम नवमी , रमजान, पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। वहीं एंटीरोमियों दल की निगरानी हर तरफ है। बांसडीह क्षेत्र को लेकर पुलिस को कोई आशंका है इसलिए यहां फोकस है। सोमवार को एसपी राजकरण नय्यर ने भी बांसडीह नगर में देर सायं दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र के दल बल के साथ बांसडीह सप्तर्षि चौराहे से बड़ी बाजार, इंडियन बैंक होते हुए कोतवाली पर समाप्त हुआ। लोगों को आगाह किया गया। त्यौहारों के मद्देनजर बांसडीह में लगातार भ्रमण हो रहा है। रविवार को कोतवाल राजीव मिश्र ने चक्रमण किया तो सोमवार को पुलिस अधीक्षक खुद ही पहुंच गए। ऐसे में सर्किल ऑफिसर प्रीति त्रिपाठी, कोतवाल राजीव मिश्र ने नगर भ्रमण के साथ लोगों को समझाया। वहीं एंटीरोमियो दल की नजर हर तरफ है। सीओ प्रीति ने महिलाओं से अपील किया कि कोई समस्या हो बेहिचक आकर कार्यालय में अपनी समस्या बताएं। भ्रमण में उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रमाशंकर राम आदि भी मुस्तैदी से जुटे रहे।

