

-मिशन 2027
-भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले विधानसभा बैरिया में मनोयोग से हैं जुटे



शशिकांत ओझा
बलिया : बलिया जनपद की द्वाबा की धरती पर राजनीति में जनता के समक्ष सौम्यता दिखाने वाले राजनेताओं का बड़ा बेहतर परिणाम रहा है। विधानसभा का चुनाव 2027 में होना है। द्वाबा वासियों के दिलों में अपनी सौम्यता, उदारता और सेवा से जगह बनाने वाले सूर्यभान सिंह मिशन 2027 में बैरिया का चेहरा बन सकते हैं। भाजपा के बैनर तले सूर्यभान सिंह पूरे मनोयोग से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यभान सिंह बैरिया के लोगों की सेवा दिलोजान से करते हैं। अपने श्रम से रुपया कमा लोगों में बेहिचक खर्च करते हैं। गरीबों में कंबल वितरण की बात हो या बाढ़ से ग्रस्त लोगों की मदद की बात, अगलगी में तबाह हुए गरीबों की बात हो या गरीबों को अपनी बेटी की शादी करनी हो। सभी सूर्यभान के यहां पहुंचते हैं और वे सबकी सेवा मनोयोग से करते हैं। बैरिया से जो बीमार लखनऊ इलाज के उद्देश्य से पहुंचता है सूर्यभान उनकी देखरेख खिलाने पिलाने और दवा इलाज का प्रबंध भी देखते हैं। विधानसभा का चुनाव तो अभी ज्यादा दूर है पार्टियां भी अभी उम्मीदवार नहीं तलाश रहीं पर बैरिया के लोगों के दिलों में सूर्यभान सिंह उतर रहे हैं। आम और खास सभी में यह चर्चा का विषय भी है। सूर्यभान सिंह लोगों की सेवा ऐसे ही मनोयोग से करते रहे तो निश्चित ही वह बैरिया का चेहरा 2027 में बनेंगे। आम जनमानस में इस तरह की चर्चा है।