

-स्वतंत्रता दिवस समारोह
-ग्राम प्रधान अभय वर्मा ने दोनों स्थानों पर लहराया तिरंगा ध्वज



शशिकांत ओझा
बलिया : ग्राम पंचायत कपुरी में स्वतंत्रता दिवस का समारोह पूरे मनोयोग से उल्लास पूर्वक मनाया गया। पंचायत भवन कपुरी और प्राथमिक विद्यालय कपुरी नं. 1 पर बड़े ही उल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। दोनों स्थानों पर ग्रामीणों की भारी मौजूदगी में ग्राम प्रधान अभय वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्र ध्वज को नमन किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने का उत्साह सुबह से ही गांव में देखने को मिला। पंचायत भवन पर दर्जनों ग्रामीणों और पंचायतस्तरीय कर्मचारियों की मौजूदगी में ग्राम प्रधान अभय वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी ओझा भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ।

प्राथमिक विद्यालय कपुरी नंबर वन पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता से मनाया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलू सिंह के साथ ग्राम प्रधान अभय वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद स्कूली बच्चों ने बहुत ही मोहक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान नीलू सिंह (प्र प्र अ), श्वेता सिंह(स अ), छाया यादव (स अ), सरोज देवी (शिक्षामित्र), रमेश कुमार यादव (शिक्षामित्र) सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी ओझा, बृजेश ओझा, शंभू पांडेय, अधिवक्ता संतोष ओझा, ब्रजलाल पांडेय, अधिवक्ता सोनू ओझा, विधायक ओझा, कामेश्वर सिंह, राजेंद्र ओझा, रामायण सिंह आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।