
-स्वतंत्रता दिवस समारोह
-इंटर कालेज की प्रिंसिपल प्रिंसी चौरसिया ने लहराया तिरंगा ध्वज

शशिकांत ओझा
बलिया : श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा में स्वतंत्रता दिवस का समारोह पूरे मनोयोग से उल्लास पूर्वक मनाया गया। इंटर कालेज की प्रिंसिपल प्रिंसी चौरसिया ने सभी शिक्षकों व अभिभावकों व बच्चों की भारी मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्र को नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने का उत्साह सुबह से ही इंटर कालेज परिसर में दिख रहा था। इंटर कालेज परिसर मूं व्यापक सफाई और सजावट देखने को मिली। कर्मचारियों और शिक्षकों की मौजूदगी में प्रिंसिपल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। प्रिंसिपल प्रिंसी चौरसिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम को विस्तार से बताते हुए स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की भूमिका पर भी विस्तार से प्रकाश रखा. व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई और अमर सपूतों को नमन करते हुए बच्चों को व्यायाम की तरह मोड़ते हुए पढाई के साथ व्यायाम व खेलों की ओर खुद को मोड़ने की बात कही। इस दौरान नरेंद्र शर्मा, श्रीप्रकाश मिश्र, संजू, प्रीति यादव, बचाई राम, समरजीत बहादुर कौशिक, नरेंद्र कुमार, डा. मोहम्मद आफताब आलम, रामाशीष, सूरज भारती, सुरेंद्र यादव, सत्यनारायण यादव आदि शिक्षकों सहित श्री प्रसाद गुप्त, संजय, विनोद, उषा सिंह व राजेश सिंह सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।