Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बागी बलिया की पहचान, हो शत प्रतिशत मतदान का छात्राओं ने लगाया नारा

-जागरूकता रैली

-स्वीप के तहत हुआ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : “बागी बलिया की पहचान, हो शत प्रतिशत मतदान” के गुंजते नारों के साथ सतीश चन्द्र डिग्री कालेज, लक्ष्मी राज देवी इ0का0, गुलाब देवी बालिका डिग्री कालेज, गुलाब देवी बालिका इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज एवं बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र/छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के बाद गुलाब देवी डिग्री कालेज एवं बालेश्वर मन्दिर के तिराहे पर संकल्प संस्था के वालेंटियर्स द्वारा “पहले मतदान फिर कन्यादान” नुक्कड नाटक की प्रस्तुत किया गया।

बलिया नगर के जनमानस को लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान दिवस  01 जून 2024 को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर स्वीप के अधिकारी नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार के दिशा निर्देश में जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रयासो द्वारा जनमानस को प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर छात्र/छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए उनके माध्यम से अभिभावको को भी अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नोडल स्वीप ने बताया कि स्वीप कमेटी के सदस्यों द्वारा यह शपथ लिया गया है कि प्रस्तावित लोक सभा निर्वाचन 2024 में बलिया का मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक कराने का प्रयास किया जायेगा और इस हेतु माह अप्रैल एवं मई में जनपद के विभिन्न्न क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक मतदान हेतु जनमानस शिक्षित और प्रेरित हो सकेगें।

आज निकाली गयी जागरूकता रैली को सफल बनाने में मनीष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजेश यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, बैकुण्ठ पाण्डेय, प्राचार्य सतीश चन्द्र कालेज, निवेदिता श्रीवास्तव प्राचार्या, गुलाब देवी बालिका डिग्री कालेज, पूनम देवी प्रधानाचार्या गुलाब देवी बालिका इ0का0, शैलेन्द्र मिश्रा, प्रधानाचार्य लक्ष्मी राज देवी इ०का०, प्रतिमा पाण्डेय, ब्रांड एंबेसडर प्रतिमा उपाध्याय पीहू, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव, अतुल तिवारी, प्रफुल्ल कुमार, राकेश पाण्डेय, प्रमोद श्रीवास्तव के साथ डा० इफ्तेखार खाँ, कुमार ब्रजेश, आनन्द मिश्रा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया आशीष त्रिवेदी वरिष्ठ रंगकर्मी के नेतृत्व में संकल्प संस्था के वालेंटियर्स द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गयी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking