
-लोकतंत्र के लिए शपथ
-पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पत्नी के नाम दूजा देवी के नाम से संचालित है महाविद्यालय
-दूजा देवी महाविद्यालय सहतवार में स्वीप आईकॉन पीहू उपाध्याय ने दिलाई शपथ


शशिकांत ओझा
बलिया : आने वाले लोकतंत्र का महापर्व नगरीय निकाय चुनाव में निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग लोगों को जागरूक करने में जुटा है। बुधवार को आयोग की पीहू एक्सप्रेस बांसडीह से चल सहतवार में रुकी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पत्नी दूजा देवी के मनाम से संचालित दूजा देवी महाविद्यालय में छात्रों को शपथ दिलाई।



स्वीप आईकॉन राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने डिग्री कालेज के छात्रों को मतदान निष्पक्ष रुप से करने का संकल्प शपथ के माध्यम से कराया। दूजा देवी महाविद्यालय सहतवार में पहुंच स्वीप आईकॉन ने प्राचार्य से मुलाकात की छात्रों संग लोकतंत्र को मजबूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा भी की। छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। पीहू ने उपस्थित सभी छात्रों को शपथ दिलाई।

सभी कतारबद्ध दाहिना हाथ आगे कर खड़े हुए, पीहू उपाध्याय ने शपथ बोलना शुरू किया और सभी पीछे पीछे दुहराते गए। शपथ इस प्रकार थी। “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्राचार्य ने पीहू उपाध्याय का धन्यवाद किया।
