-स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण
-राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को वितरित किया यह टैबलेट
-बताई सरकार की उपलब्धि, कहा सुविधा मिले तो दिल्ली मुम्बई से आगे दिखेगा बलिया
-सांसद नीरज शेखर का हुआ भव्य स्वागत, प्रबंधक ने दिया चांदी का मुकुट और स्मृति चिन्ह
अभय सिंह बुलबुल
रसड़ा (बलिया) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बच्चों को पूरी दुनिया से जोड़ने के क्रम में वितरित किया जा रहा स्मार्ट फोन और टैबलेट सोमवार को रसड़ा के रोहना में स्थापित मां प्रभावती ग्रामीण आईटीआई में वितरित किया गया। भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को लैपटॉप वितरित किया। प्रबंध समिति और प्रबंधक द्वारा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। सांसद को चांदी का मुकुट, स्मृति चिन्ह, बुके और अंगवस्त्रम भेंट किया गया।
मां प्रभावती ग्रामीण प्राइवेट आईटीआई रोहना रसड़ा बलिया में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद राज्यसभा नीरज शेखर एवं विशिष्ट अतिथि अश्वनी तिवारी पूर्व प्रवक्ता द्वारा विद्यालय के वर्कशॉप में 29 प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता विधानसभा रसड़ा ने किया। अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद ने आईटीआई कालेज की व्यवस्था और साफ सफाई की प्रशंसा की। विद्यार्थियों से टेबलेट का सदुपयोग कर स्वयं को दुनिया की दौड़ में खड़ा करने को कहा। बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बलिया के बच्चों को सुविधा दी जाए तो वह दिल्ली और मुंबई के बच्चों से आगे निकल सकते हैं. आयोजन में गोपाल जी सिंह पूर्व प्रधान, हरेंद्र यादव पूर्व प्रधान, राजेश कुमार प्रधान, हर्ष देव प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश, उपेंद्र सिंह सचिव राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति, जितेंद्र सिंह गुड्डू, संजय सिंह पूर्व प्रमुख गड़वार, धीरज गुप्ता शिक्षक, अजय सिंह, अजय सिंह कुन्नू, सुधीर सिंह, शकील अंसारी, सुनील कुमार पांडे, विनय सिंह, राकेश सिंह, अजीत सिंह, संजय सिंह, देवेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर बारीक, सुभाष सिंह भूतपूर्व सैनिक इत्यादि लोग उपस्थित रहे। अंत में संस्था के संरक्षक डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदीप यादव ने किया।
परिसर में सांसद ने किया पौधरोपण
राज्सभा सांसद नीरज शेखर ने मां प्रभावती ग्रामीण आईटीआई परिसर में एक पौधरोपण किया। आम का पौधा लगा उसमें पानी दिया और उसकी निगरानी करने के लिए प्रबंधक से कहा।