Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिये निकली जागरुकता रैली

-तैयारी आजादी के अमृत महोत्सव की

-जनता इंटर कालेज व नगर पंचायत ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

कृष्ण मुरारी पांडेय

नगरा ( बलिया) : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश भर में चल रहे अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिये गुरुवार को जनता इंटर कालेज नगरा व नगर पंचायत द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई।

 इस दौरान भारत माता की झांकी ने सबका मन मोह लिया। नगर पंचायत व जनता इंटर कालेज परिसर से शुरु हुई रैली बाजार के नगरा सिकंदरपुर मार्ग, नगरा रसडा मार्ग, नगरा भीमपुरा मार्ग व ब्लाक का भ्रमण करती हुई पुनः कालेज परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान भारत माता की जय व तिरंगा हमारी शान, हर घर में तिरंगा फहरेगा आदि नारों से समूचा वातावरण ही गूंज उठा। नगर पंचायत का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव व जनता इंटर कालेज के छात्रों का नेतृत्व प्रधानाचार्य डा. उमेशचंद पांडेय ने किया। नगर पंचायत की रैली में जूनियर हाईस्कूल नगरा के छात्रों ने सहभागिता की।  रैली में राकेश सिंह, ओमप्रकाश राम, जितेंद्र सैनी, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking