Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने क्राफ्ट पेपर से बनाया सेंटाक्लाज

-क्रिसमस की तैयारी

-प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में चली क्रिसमस तैयारी वाली एक्सप्रेस ट्रेन

-विलक्षण प्रतिभा की धनी सहायक अध्यापक अंजली तोमर का दिखा प्रतिभा रंग

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर पर आने वाले क्रिसमस डे की तैयारियों की एक्सप्रेस ट्रेन चल चुकी है। विलक्षण प्रतिभा की धनी सहायक अध्यापक अंजली तोमर के निर्देशन में बच्चों ने सोमवार को क्राफ्ट पेपर के माध्यम से सेंटाक्लाज बनाया। बच्चों ने बड़े ही मनोयोग से क्राप्ट पेपर से आकृति बनाने की कला को सीखा।

अलावलपुर पर कार्यरत अंजली तोमर विगत दिनों एससीईआरटी लखनऊ से प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालय के बच्चों में अपने कौशल का प्रयोग किया और बताया कि जीवन में किसी चीज को सुनना समझना और बनाना सब एक कला है और कला का जीवन में बहुत ही महत्व है। कला के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को स्वरोजगार से भी जोड़ सकता है। इसी क्रम में अपने बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का लगातार अंजली कर रही हैं। प्रयास है कि इन बच्चों के लिए जो कुछ भी कर सकूं जिससे बच्चों को लाभ हो सकें। परिषदीय स्कूलों में इस समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के बच्चें पढ़ने आते है इसलिए अंजली तोमर का प्रयास यही है कि अपना सर्वश्रेष्ठ  योगदान देकर बच्चों की प्रतिभा को निखार सकें।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking