
शशिकांत ओझा
बलिया : विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता के लिए विभिन्न खेलों में जनपदीय टीमों के चयन की तैयारी हो रही है। सभी विद्यालय चाहते हैं कि उनके विद्यालय के खिलाड़ी जनपदीय टीम में सहभागिता करें। श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा के खिलाड़ी और खेल शिक्षक भी पूरे मनोयोग से इस अहियान में जुटे हैं। कबड़्डी, वालीबाल योगा सहित अन्य कई खेलों में स्कूल की दावेदारी है।

विद्यालय की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेव पूरे मनोयोग से खिलाड़ियों के साथ जुटी हैं। कबड़्डी में विद्यालय के बालक और बालिका दोनों अपना दावा प्रस्तुत करेंगे। योगा वालीबाल और अन्य खेलों में भी सहभागिता होगी। शुक्रवार को खराब मौसम और बारिश के कारण विद्यालय का क्रीड़ा मैदान खिलाड़ियों के प्रयोग लायक बचा नहीं था। व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेव ने पड़ोस के एक पीजी कालेज से उसका मैदान मांगा और खिलाडिय़ों को निजी साधन कर वहां ले जाकर अभ्यास कराया।