-बलिया में सीएम
-आईजी अखिलेश कुमार ने समारोह स्थल, हेलीपैड का किया निरीक्षण दिया निर्देश
लालबाबू पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांसडीह के पिंडहरा मौजे में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। आईजी अखिलेश कुमार ने डीएम रविंद्र कुमार,एसपी एस आनन्द के साथ सभास्थल पर तैयारियों का जायजा लिया साथ ही संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया।
आईजी अखिलेश कुमार ने बारीकी से सभी अधिकारियों को दिशा निर्देशन देते हुए कहा कि यह महिलाओं का कार्यक्रम है, नारी शक्ति के सम्मान का कार्यक्रम है इसलिए सभी का आदर के साथ समुचित सम्मान हो। किसी भी सूरत में महिला सम्मान के साथ खिलवाड़ न हो। विशेष परिस्थितियों में मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से प्रस्थान की समुचित व्यवस्था रहे। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं माइक, साउंड सिस्टम सहित पोडियम इत्यादि की जांच करने, लाइट, फायर इत्यादि की जांच संबंधित विभाग से कर एनओसी प्राप्त कर ले।
मंच के पास स्थानीय मजिस्ट्रेट एवं इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी रहेंगे। जिलाधिकारी स्तर से प्राप्त सूची के अनुसार ही व्यक्तियों की प्रवेश हो किसी भी दशा अन्य व्यक्ति प्रवेश न हो। पुलीस अधीक्षक एस आनन्द ने सभी पुलिसकर्मियों को सभास्थल सहित सेफ हाउस, हेलीपैड, मंच, पार्किंग, आवागमन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देशित किया। कहा की आज ही सभी लोग अपने अपने पॉइंट पर जाकर स्थिति देख ले। वीआईपी सुरक्षा सर्वोपरि है इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाएं। मुख्य्मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में वीआईपी प्रोटोकाल का अक्षरश पालन हो. मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के प्रोटोकाल में किसी प्रकार की सिथिलता अक्षम्य है।
वीआईपी आगमन के बाद किसी भी प्रकार की कोई मूवमेंट नहीं होगा। लोगों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। अनुशासित तरीके से सारी व्यवस्था होनी चाहिए। सभा स्थल की सारी व्यवस्थाएं एसडीएम बांसडीह की जिम्मे होगी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी, जनपद के सभी एसडीएम, सभी क्षेत्राधिकारी, जनपद के साथ गैर जनपद के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।