उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

बेसिक शिक्षा विभाग ने खोया अपना एक और हीरा

शिक्षक तेज प्रताप सिंह

-शिक्षक का असमय निधन

-प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिला मंत्री थे तेज प्रताप सिंह

बलिया :  बेसिक शिक्षा विभाग के लिए शनिवार की सुबह अच्छी नहीं रही। विभाग को बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ। विभाग ने अपना एक और हीरा सदा के लिए खो दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रसड़ा कंपोजिट विद्यालय नं. एक पर तैनात शिक्षक तेज प्रताप सिंह का असमय निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना प्रसारित होते ही पूरा महकमा स्तब्ध है।

प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिला मंत्री तेजप्रताप सिंह की तबीयत पिछले रविवार की रात अचानक खराब हो गई थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया था, जहां वे जीवन रक्षक सिस्टम पर थे। शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी सूचना मिलते ही लोग स्तब्ध रह गये। वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, चिलकहर के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, अरूण कुमार पांडेय, अनिल सिंह सेंगर, बलवंत सिंह इत्यादि शिक्षक व शुभचिंतक वाराणसी के लिए निकल गये। तेज प्रताप सिंह जिले के सभी शिक्षकों को अपना भाई मानते हुए उनके लिए सदैव खड़े रहते थे। शिक्षक संघ की लड़ाई में भी वे पूरे मनोयोग से खड़े रहते थे।