

बलिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सूबे को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में जिले की पुलिस भी काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर की अगुवाई में कार्य करती हुई पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्र में तीन को गिरफ्तार किया जिसमें एक जिला बदर मुजरिम भी शामिल है।

दुबहड पुलिस ने अवैध शस्त्र सहित एक को दबोचा
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र व उ0नि0 शिवकुमार पाण्डेय मय हमराही फोर्स द्वारा चैकिंग के दौरान मुखविरी सूचना पर अभियुक्त अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी दुबहड़ थाना दुबहड़ जिला बलिया को दुबहड़ ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया गया।

जिला बदर मुजरिम को चितबड़ागांव पुलिस ने दबोचा
प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार मय हमराहियान द्वारा थाना स्थानीय का जिला बदर अभियुक्त शैलेश उर्फ चन्दन राजभर पुत्र स्व0 अर्जुन प्रसाद निवासी महरेई थाना चितबडागाँव बलिया को घर पर निवास करते हुए पाया। जिलाधिकारी के आदेश का उलंघन करने के अपराध में उसे हिरासत मे लेकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सिपुर्द कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने एक को दबोचा, माल बरामद
कोतवाली के उ0नि0 प्रभाकर शुक्ला मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी के माल के साथ एक अभियुक्त अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम पुत्र स्व0 नन्द लाल राम निवासी गोपालपुर सहोदरा थाना कोतवाली जनपद बलिया को महुआ मोड़ रेलवे कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद भी बरामथ किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने फरार साथियों के बाबत भी बताया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर उसे न्यायालय के सिपुर्द भेज दिया।