उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

ओझा वंश की कुलदेवी मां कालरात्रि देवी का निर्मित भव्य मंदिर होगा पब्लिक को समर्पित

मंदिर निर्माणकर्ता पूर्व सैनिक श्याम नारायण ओझा
आमंत्रण पत्र

-कालरात्रि देवी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

-कपुरी गांव निवासी भारतीय सेना के पूर्व सैनिक श्याम नारायण ओझा ने अपने भूखंड में बनवाया है मंदिर

बलिया : ब्राह्मण वंश में प्रत्येक समुदाय की एक कुल देवी होती हैं। ब्राह्मण समुदाय के ओझा वंश की कुल देवी “मां कालरात्रि” जी का भव्य मंदिर मां कपिलेश्वरी भवानी के गांव में बनकर तैयार हुआ है। मां कालरात्रि जी का यह जनपद का प्रथम मंदिर है। मंदिर का निर्माण पूर्व सैनिक श्याम नारायण ओझा ने अपने भूखंड में बनाया है।

मंदिर में मां कालरात्रि देवी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान भव्य अंदाज में तीन दिवसीय पूजा पद्धति के आधार पर होगा।राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव कपुरी मां कपिलेश्वरी भवानी का गृह क्षेत्र होने के नाते जिला ही नहीं प्रदेश और देश में प्रसिद्ध है। इसी गांव के पुरवा नारायणपुर में शिव मंदिर के पीछे ही अपने भूखंड में पूर्व सैनिक श्याम नारायण ओझा ने मां कालरात्रि का भव्य मंदिर बनाया है। मां कालरात्रि देवी का यह जिले का पहला मंदिर है। मंदिर निर्माण के बाद राजस्थान से मां कालरात्रि की भव्य प्रतिमा मंगाई गई है। प्रतिमा को मंदिर में प्रतिष्ठित करने का पूजन 04 मई  से 06 मई तक रखा गया है। 06 म ई को भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे गांव में भव्य तैयारी की गई है। बलिया जिले का कपुरी नारायणपुर गांव कब ओझा वंश के ब्राह्मण गणों के लिए पूजनीय और स्मरणीय स्थान में तब्दील हो जाएगा। कारण की अब यहां वंश की कुलदेवी विराजमान हो रही हैं।