बलिया : हिन्दू धर्म सभा श्री विष्णु मंदिर थाईलैंड (बैंकॉक) में भारत की बेटी सुप्रसिद्ध गायिका सुनीता पाठक ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पारंपरिक गीत सोहर खिलौना की प्रस्तुति देकर अपने देश का नाम रौशन किया। गृह जनपद में बुधवार को पहुंचते ही गायिका का स्वागत माॅडल रेलवे स्टेशन पर महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी सहित नगर के सम्मानित महिला टीम ने उनका भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सोनी तिवारी ने कहा कि सुप्रसिद्ध गायिका सुनीता पाठक ने विदेश में जाकर हमारी मिट्टी के धरोहर गीतों को गाया जिससे हमारे जनपद का नाम रौशन किया। पीपरपाती गांव निवासी लल्लन पाठक की पुत्री लोक गायिका सुनीता पाठक ने अपने दादी नानी से सीखे गीतों को गाकर थाईभाषियों का दिल जीत लिया । इस दौरान थाईलैंड (बैंकॉक) हिंदू धर्म सभा के मंत्री श्याम बिहारी सिंह व उनकी समिति द्वारा भगवान बुद्ध प्रतिमा, प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । गायिका सुनीता ने स्वागत समारोह कार्यक्रम में आये हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर विजय प्रकाश पाण्डेय, इफ्तेखार खाँ, अतुल पाण्डेय, सुनील शर्मा, शिवा यादव, प्रीति पांडेय, आभा पांडेय,अनीता शर्मा, सरिता पांडेय, रजनीश शुक्ला, अनीता तिवारी, प्रियंका मिश्रा, नीतू वर्मा, नीलम गुप्ता, नेहा पाठक,आर्यन आदि मौजूद थे ।