शशिकांत ओझा
बलिया : द होराइजन स्कूल गड़वार में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने झांकियां प्रस्तुत की और प्रभु यीशु मसीह के जीवन को याद किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “प्रभु यीशु मसीह दयालु प्रकृति के थे। उन्होंने अपने जीवन के माध्यम से हमें प्रेम, करुणा और सहनशीलता का संदेश दिया। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने दूरभाष पर सभी छात्र छात्राओं को क्रिसमस डे पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन को याद करते हुए उनके संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम मे सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे।