शशिकांत ओझा
बलिया : द होराइजन स्कूल गड़वार में 12वीं कक्षा के छात्रों के भावपूर्ण विदाई के लिए एक समारोह आयोजिण हुआ। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद देकर शिक्षकों ने जहां उन्हें विदा किया तो जूनियर कक्षा की छात्राओं ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को और अविस्मरणीय बना दिया।
विदाई समारोह में प्रधानाचार्य ने 12वीं कक्षा के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी हमारे विद्यालय के हमेशा अंग बने रहेंगे। हम आपको उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। हमें विश्वास है कि आप सभी अपने जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूएंगे और अपने विद्यालय तथा अपने माता-पिता के नाम को औरौशन करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने दूरभाष पर बच्चों को विदाई समारोह के महत्व को बताते हुए कहा इस विदाई समारोह ने छात्रों के लिए एक ऐसा यादगार पल बनाया जिसने उन्हे उनके आगे के जीवन के लिए प्रेरित किया। यह समारोह छात्रों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम का संचालन सुहाना यादव एवं कृतिका सिंह ने संयुक्त रूप से किया।