
-सम्मान समारोह
-आईआईटी मद्रास और आईआईटी कानपुर में प्रवेश पाने में रहे हैं सफल
-सफल दोनों छात्रों को प्रबंधक ने दिया स्मृति चिन्ह और 5100 रुपये


शशिकांत ओझा
बलिया : आरके मिशन स्कूल सागरपली में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम सोमवार को किया गया। आरके मिशन स्कूल के टॉपर सुमित कुमार व मुस्कान कुमारी को विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने उनके मेघा शक्ति को सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि सुमित कुमार व मुस्कान कुमारी भाई बहन हैं और विद्यालय के होनहार छात्र रहे हैं। सुमित कुमार का चयन आईआईटी मद्रास में व मुस्कान कुमारी का चयन आईआईटी कानपुर मैं हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा। सुमित कुमार मुस्कान कुमारी ने विद्यालय का नाम रोशन किया इसके लिए प्रबंधक महोदय ने सुमित कुमार व उसकी बहन मुस्कान कुमारी को स्मृति चिन्ह व 5100 रुपये प्रत्येक को प्रदान कर सम्मानित किया। सुमित कुमार व मुस्कान कुमारी ने बिना कोई ट्यूशन व कोचिंग संस्थान के बिना उनका चयन आईआईटी मद्रास व कानपुर के लिए हुआ। दोनों ही छात्र छात्रा प्रारंभ से ही मेधावी रहे। प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों ही बच्चे एक ही घर के हैं व भाई बहन हैं। उन्होंने अपने परिश्रम के बल पर एक प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं। इन बच्चों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर अविनाश तिवारी कक्षा 12 को भी परीक्षा पर चर्चा में प्रतिभाग करने पर प्राप्त प्रमाण पत्र को विद्यालय के प्रबंधक द्वारा देकर उसके प्रयास को सराहा गया। कक्षा 12 बी की छात्रा कुमारी संजना यादव को भी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रारंभ से ही मेधावी छात्र छात्राओं को उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित करता रहा है। यह कार्यक्रम उसकी भी एक कड़ी थी। यह मेधावी छात्र छात्राओं के महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे विद्यालय के कुशल शिक्षकों शिक्षिकाओं का भी अहम योगदान है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर ने सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं को शुभकामना प्रदान की। इस अवसर पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।