
-मामला टाउन एरिया चितबड़ागांव का
-टाउन एरिया प्रशासन और थाने की मनाही के बाद भी रविवार को दौड़ी जेसीबी
-नगर पंचायत चितबड़ागांव की तंग गली में रात भर दौड़ रहे दर्जनों ट्रैक्टर
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के नगर पंचायत चितबड़ागांव में तथाकथित भू माफिया अंततः टाउन एरिया प्रशासन, शासन और पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। नगर पंचायत की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण में मनाही के बाद भी भू माफिया अपना ट्रैक्टर और जेसीबी दौड़ा रहे हैं। नगर पंचायत की तंग गली में रात भर ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 ब्रम्ही बाबा नगर और वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर के बीचोबीच स्थित प्राचीन हकीम जी गड़ही पर अतिक्रमणकारियों की बुरी नजर है। इसका अतिक्रमण धडल्ले से किया जा रहा है। पिछले दिनों नगर पंचायत प्रशासन, प्रभारी स्थानीय निकाय और पुलिस ने कार्य रोकवा दिया। मामला निस्तारित हुआ भी नहीं और भू माफिया पुनः अतिक्रमण में जुट गए। रविवार को जेसीबी धड़ल्ले से वहां चलने लगी, रात भर ट्रैक्टर भी दौड़ते रहे। पुलिस को सूचना भी स्थानीय लोगों ने दी पर पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। अब दबी जुबान में नगरवासी कहने लगे हैं कि पुलिस की मिली भगत से भू माफिया नगर पंचायत की भूमि पर अपनी दृष्टि वक्र किए हुए हैं।
इस बाबत नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को कार्य रोकने का पत्र लिखा जा चुका है। उपजिलाधिकारी को भी पैमाइश कराने के लिए नगर पंचायत ने पत्राचार किया है। सोमवार को फिर से अनुस्मारक प्रेषित किया जाएगा।