
शशिकांत ओझा
बलिया : शासन के मंशानुरूप प्रशासिक सिस्टम को ठीक से चलाने के लिए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने बड़े पैमाने पर राजस्व लेखपालों और पंचायत सचिवों का स्थानांतरण किया। सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश भी मिला है। स्थानांतरित राजस्व लेखपालों की संख्या 40 तो स्थानांतरित पंचायत सचिवों की संख्या भी 40 है।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एक ही तहसील में नौ वर्ष से अधिक समय से तैनात 13 लेखपाल तथा आठ वर्ष से अधिक समय से तैनात 27 लेखपालों अर्थात कुल 40 लेखपालों का स्थानांतरण प्रशासनिक हित में किया गया हैं। जिसमें तहसील सदर के 18 लेखपाल, बांसडीह तहसील के 16 लेखपाल, तहसील रसड़ा के एक लेखपाल, तहसील बेल्थारारोड के दो लेखपाल, तहसील सिकंदरपुर के एक लेखपाल और तहसील बैरिया के दो लेखपालों का स्थानांतरण किया है।

मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही विकासखण्ड में तैनात लगभग 40 सचिव, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारियों का अन्य विकासखण्ड में स्थानांतरण किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारियों को कार्य मुक्त होकर तत्काल स्थानांतरित विकासखण्ड में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिया है।