बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत त्रिकालपुर तिराहे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया।


खरहाटार गांव के राकोपुर मौजा निवासी मनोज राजभर (35) पुत्र स्व.सोमेश्वर राजभर रविवार की शाम को अपने गांव राकोपुर से साइकिल से गड़वार किसी कार्य हेतु आ रहा था। अभी गड़वार कस्बा के त्रिकालपुर तिराहे पर स्थित पुलिस पिकेट के समीप पहुंचा ही था कि फेफना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया और दूर तक घसीट दिया। जिससे साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय ने घायल व्यक्ति को इलाज हेतु आनन फानन में पुलिस वाहन द्वारा रतसर सीएचसी लेकर चले गए।जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर थाने पहुंची मृत व्यक्ति की पत्नी रेनु के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृत व्यक्ति मनोज राजभर मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। इनकी पांच वर्ष व सात वर्ष के दो पुत्र व नौ वर्ष की एक पुत्री है। मृत व्यक्ति आंखों से कम दिखाई देने वाली अपनी माता का भी गुजारा करता था। परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।