Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया

देशव्यापी हड़ताल दूसरा दिन सम्पन्न, नहीं खुला बैंक एलआईसी में ताला

-विरोध प्रदर्शन
-सोमवार मंगलवार की बंदी से सामान्य बैंक ग्राहकों की हुई फजीहत

बलिया : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के बैनर तले बलिया इकाई की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट के सभा स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने खूब जोर शोर से सरकार के खिलाफ अपने मांगों की आवाज़ को बुलंद किया गया। इस दो दिवसीय हड़ताल जिसमें सीटू से उत्तर प्रदेश सचिव साथी अजीत सिंह, एफएमआरएआई से साथी प्रमोद गौड़ एवं साथी रघुबंश उपाध्याय ने कर्मचारियों के मुद्दों के साथ हड़ताल को जोरदार बनाते हुए बृहद रूप से सरकार तक अपनी बातों को इस हड़ताल के माध्यम से पहुंचने की कोशिश किया। दो दिनी बंदी से बैंक के सामान्य ग्राहकों को फजीहत भी खूब हुई।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

इस हड़ताल के मुद्ददें 44 श्रम कानूनों को खत्म करके 4 श्रम कोड बनाने का केंद्र सरकार का प्रस्ताव है जो कि मजदूरों के हक़ में नहीं है। न्यूनतम वेतन तय करने, दवा के दाम कम करने, दवा से भ्रष्टाचार खत्म करने, स्कीम वर्कर्स एवम आशा,आंगनवाड़ी वर्कर्स को नियमित करने, पुरानी पेंशन लागू करने, निजीकरण को खत्म करने, खाद, बिजली की कीमतें कम करने इत्यादि मुद्दों को लेकर यह हड़ताल हुई। इसमें सभी वर्गों के लोगों ने हड़ताल को सफल बनाने का समर्थन किया।

बांसडीह एलआईसी कार्यालय पर प्रदर्शन

बांसडीह में नहीं खुला भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय

देश के विभिन्न श्रमिक संगठनों के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह में भी सम्पूर्ण हड़ताल रही। निगम के सबसे बड़े श्रमिक संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन ने इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया था। जिसके कारण बांसडीह शाखा का ताला नहीं खुला। वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन बांसडीह के कर्मचारियों ने बताया कि यह हड़ताल सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित की गयी है।

सरकार जिस तरह से अंधाधुंध निजीकरण,सरकारी प्रतिष्ठानों का विनिवेश, श्रम कानूनों को कमजोर, बीमा-रक्षा-संचार और खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी की अनुमति दे रही है, उससे देश को बहुत नुकसान हो रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह आम जनता की मुश्किलों को बढ़ाने वाले इन कदमों को वापस ले । पुरानी पेंशन लागू हो,जीवन बीमा निगम में प्रस्तावित आईपीओ को वापस लिया जाय तथा रोजगार सृजित हो,श्रम कानूनों को मजबूत बनाया जाए तथा बीमा पर GST वापस लिया जाए दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन भारतीय जीवन बीमा निगम, बांसडीह पर सभा हुई। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री के खिलाफ आईपीओ धोखा हैं विनिवेश बंद करो बंद करो संयुक्त, मोर्चा जिंदा बाद,एल आई सी हमारा आपका नही किसी के बाप का,आवाज दो हम एक हैं । आदि जमकर नारेबाजी भी की। इसमें प्रमुख रूप से श्यामा चरण शुक्ल,जय प्रकाश पाल,विकास पटेल,सीताराम सिंह,मुद्रिका प्रसाद,स्नेह प्रताप सिंह,ज्ञान शंकर ओझा, ओम शंकर, अंकित अग्रवाल,विक्रम सिंह एकलब्य,मंटू आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking