-सड़क दुर्घटना
-एक मृतक बिहार प्रांत के बक्सर जिला अंतर्गत सेमरी गांव के हैं निवासी, दूसरे की पहचान नहीं


बलिया : यूपी को बिहार से जोड़ने वाले ऐतिहासिक जनेश्वर मिश्र सेतु शनिवार को मानव रक्त से लाल हो गयी। निर्माण के बाद पुल पर शायद पहली घटना है जिसमें दो की मौत हो गयी।
दुबहड़ थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्रा सेतु पर शनिवार की सुबह भीषण एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। तीनों युवक बिहार राज्य के बक्सर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के निवासी है। जनेश्वर मिश्रा सेतु पर इनकी बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से अमित राय (23) पुत्र अशोक राय के रूप में की गई, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, आशीष राय (24) पुत्र स्व. विनोद राय की हालत गंभीर है। उसका उपचार चल रहा है।

