बलिया : पुलिस द्वारा चलाए गये अभियान के तहत जनपद में महत्वपूर्ण चिन्हित मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में मानिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन व पैरोकारों की प्रभावी पैरवी का असर देखने को मिला।



थाना भीमपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 88/2016 धारा 304/354बी/506 भा.द.वि व धारा 7/8 पाक्सो एक्ट व धारा 3(2)(v) sc/st act में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/ अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0-8 द्वारा दोष सिद्ध अभियुक्त मु0 तैयब उर्फ टेनी पुत्र मु0 मुर्तजा उर्फ मुल्ला साकिन भीमपुरा नं0-1 थाना भीमपुरा को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 20 हजार का अर्थदंड भी दिया। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में अभियुक्त को 01 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अन्य मुकदमों में अन्य सजाएं भी हैं जो साथ साथ चलेंगी।